रामभज दलाल/अमर उजाला, सांपला(रोहतक)
Updated Tue, 20 Aug 2019 01:04 PM IST
मौसम की मार से बचने पर अगेती खेती करने वाले किसान ही इसका अधिक मुनाफा कमाते हैं। लेकिन नए तरीकों से संबधित बीजों से अब गोभी की खेती सालों – साल होने लगी है। इस फसल की आधा दर्जन वैराइटी वैज्ञानिकों ने तैयार की है। जिसमें फूल गोभी, पत्ता गोभी, गांठ वाली व सलाद वाली गोभी की भी मार्केट में खूब डिमांड है।वैरायटी के साथ – साथ तीन कलर में तैयार होने लगी है। बागवानी विभाग का कहना है कि पहले इसकी पौध तैयार की जाती है। उसके बाद खेत को तैयार करके इसकी रोपाई की जाती है। किसान एक एकड़ में 18 से 20 हजार पौधे लगाएं। जो 70 – 75 दिन में फसल उत्पादन देना शुरू कर देती है । उनका कहना है कि किसान इस फसल को लगाकर कम समय में अधिक मुनाफा ले सकते हैं।