विकास छिंपा, अमर उजाला, भूना/ फतेहाबाद (हरियाणा)
Updated Sun, 06 Oct 2019 07:03 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
गांव दहमान के किसान फूल कुमार दहिया के पास कृषि योग्य 12 एकड़ जमीन है। जिसमें किसान पिछले कई वर्षों से नरमा, गेहूं व धान इत्यादि की फसल की पैदावार ले रहा था। मगर किसान को आमदनी होने की बजाए घाटा होता जा रहा था। जिसको लेकर किसान फूल कुमार ने उपरोक्त फसलों को छोड़कर 12 एकड़ में बाग व नर्सरी फार्म खोल दिया। जिसके बाद किसान तरक्की करता चला गया।
किसान ने बाग में आडू शान ऐ पंजाब व आलू बुखारा सतलुज परपल की किस्में लगाई हुई हैं। इसके अतिरिक्त हिसार सफेदा अमरूद एवं पेमली बेर के बाग आदि के साथ साथ पौने एकड़ में नर्सरी का फार्म बनाया हुआ है। नर्सरी फार्म में डेकोरेशन एवं छायादार पौधे सीजनल तथा सदाबहार मिलते हैं।