मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है….ये पंक्तियां मैनपुरी के उन युवा किसानों पर सटीक बैठती हैं, जिन्हों नौकरी छोड़कर कृषि को अपना रोजगार बनाया। आज जिले के कई किसानों की किस्मत फूलों से महक रही है। बड़े बुजुर्गों के तजुर्बे के साथ आधुनिक साधनों का इस्तेमाल कर युवाओं ने उन्नतशील किसान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ये युवा दूसरे किसानों के लिए नजीर हैं। Source