15 मार्च 2021, टीकमगढ़। करनाल की गेहूं किस्म डीबी डब्ल्यू-110 का विपुल उत्पादन – कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ को विगत वर्ष गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल से अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन गेहूं किस्म डीबी डब्ल्यू-110 के 12 प्रदर्शन प्राप्त हुये थे जिसमें से एक प्रदर्शन विश्वजीत सिंह, करन कुंज की बगिया, महाराजपुरा में वैज्ञानिक सलाह से कराया गया ।
किसान विश्वजीत सिंह ने बताया कि यह अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है, साथ ही रोग प्रतिरोधी और खाने में रोटी मुलायम एवं स्वादिष्ट रहती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक, डॉ. एस. के. सिंह एवं डॉ. यू. एस. धाकड़ द्वारा विश्वजीत सिंह की फसलों का अवलोकन किया गया और फसल से अवांछनीय पौधों को निकालने की सलाह दी गयी, साथ ही किस्म की पैदावार 22 से 25 क्विंटल प्रति एकड़ मिलने की संभावना बताई।
This post come from this Source