केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय के लाभार्थियों और प्राथमिकता वाले परिवारों को जनवरी 2023 से अगले एक साल तक मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है.
इससे गरीबों को एक और साल तक मुफ्त अनाज मिल सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी अरविंद नरसीकर ने बताया कि नासिक जिले में इस योजना के तहत 36 लाख 22 हजार 110 लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलेगा.
जिले में जनवरी 2023 में अंत्योदय योजना एवं प्रधान कुटुम्ब योजना के कुल सात लाख 95 हजार 78 राशन कार्ड धारक हैं तथा 36 लाख 22 हजार 110 हितग्राही हैं.
खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जन वितरण प्रणाली से वितरित खाद्यान्न का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को चावल तीन रुपये प्रति किग्रा की दर से तथा गेहूँ दो रुपये प्रति किग्रा की दर से प्राप्त हो रहा है.
कोरोना काल में दिसंबर 2022 से मुफ्त अनाज देना बंद कर दिया गया था। अब इन राशन कार्ड धारकों को 1 जनवरी से 31 दिसंबर (पूरे वर्ष) तक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय योजना और प्रधान कुटुंब योजना के तहत खरीदा गया अनाज मुफ्त दिया जाएगा।
इसलिए लाभार्थियों को राशन की दुकान से अनाज खरीदते समय मिलने वाले खाद्यान्न के बदले में दुकानदार को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। शिकायत होने पर संपर्क करने की अपील करें
हितग्राही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले इस भोजन के संबंध में राशन दुकानदार से रसीद मांगे और इस संबंध में कोई शिकायत हो तो संबंधित तहसील कार्यालय की आपूर्ति शाखा या जिला आपूर्ति से संपर्क करें.