Integrated Farming : एकीकृत कृषि परियोजना पर कार्यशाला !
भारतीय एकीकृत कृषि संस्थान, मोदीपुरम एवं महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय (MPKV Rahuri) राहुरी अखिल भारतीय समन्वित एकीकृत कृषि प्रणाली अनुसंधान परियोजना महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से एकीकृत खेती (Integrated Farming) पर कृषि कार्यशाला का आयोजन जन (Conducting agriculture workshops) 18 से 21 जनवरी तक राहुरी में किया गया है.
भारत के 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 160 वैज्ञानिक इस द्विवार्षिक कार्यशाला में भाग लेंगे. अखिल भारतीय समन्वित एकीकृत कृषि प्रणाली परियोजना में भारत में 25 मुख्य केंद्र, 11 उप-केंद्र और 32 किसानों की कृषि योजनाओं के केंद्र हैं.
इस कार्यशाला में विभिन्न फसल प्रणाली, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर चर्चा होगी.
इस कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी जी पाटिल, अनुसंधान निदेशक डॉ. सुनील गोरंटीवार और कृषि विभागाध्यक्ष डॉ. एकीकृत खेती के मुख्य कृषि विद्वान डॉ. आनंद सोलंकी के मार्गदर्शन में किया जाएगा.